सिरमौर के 22 युवाओं को पैराग्लाइडिंग व होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रशिक्षण करने का सुनेहरा मौका

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा  गत बजट में प्रदेश के युवाओं को पर्यटन व होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने की घोषणा की गई थी ताकि युवाओं को प्रत्यक्ष रोज़गार व स्वरोजगार के अवसर मिल सके। इस घोषणा के तहत सिरमौर के 22 युवाओं को  पैराग्लाइडिंग व होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में ट्रैनिंग करने का अवसर दिया जा रहा है। यह जानकारी सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि जिला के 10 युवाओं को मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान में 11 दिन के लिए आयोजित पैराग्लाइडिंग (सोलो फ्लाईग) प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रैनिंग करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच रहेगी। जबकि शैक्षणिक योग्यता 12़वीं रहेगी। इसके अलावा उम्मीदवार मूल रूप से सिरमौर जिला का निवासी होना चाहिए। उम्मीदवार शारिरीक रूप से स्वस्थ होना चाहिए उसकी नेत्र दृष्टि 6/6 होनी चाहिए तथा उच्च रक्तचाप और मिर्गी जैसी बिमारियों का इतिहास नहीं होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त सिरमौर के 12 युवाओं को  शिमला के कूफरी स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान में एकोमोडेशन ऑपरेशन में  बेसिक प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। यह कार्यक्रम 3 सप्ताह की अवधि का होगा।

इस प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 10वीं होनी चाहिए। इसमें जिला का मूल निवासी ही आवेदन कर पाएगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार पूर्णतयः स्वस्थ होना चाहिए।    आवेदन पत्र की अंतिम तारीख 23 फरवरी 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार को अपना आवेदन फार्म सादे कागज पर अपनी पूर्ण जानकारी व प्रशिक्षण कार्यक्रम के चयन के साथ जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नाहन स्थित दो सडका में जमा करवाना होगा। उम्मीदवार को आवेदन फार्म के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, 10वीं/12वीं का प्रमाण पत्र, स्थाई पता की पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड या अन्य कोई भी दस्तावेज, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, आईआरडीपी के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि साथ संलग्न करनी होगी।     यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01702-222510 पर या ईमेल आईडी  [email protected] पर भी  सम्पर्क कर सकते है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!