गत दिवस पुलिस चौकी पझौता की पुलिस टीम ने जमधार नाला, (राजगढ़) में यातायात चैंकिग के दौरान एक गाडी न0 HP 63A-4633 गाड़ी के चालक अनवर, निवासी गांव चकरौट डाकघर महासू तहसील कोटखाई जिला शिमला के कब्जा से 26 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
जिस पर उपरोक्त गाड़ी चालक अनवर के विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में मामला पंजीकृत किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।मामले कि पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने कि है |