उपमंडल के गोंदपुर स्थित ट्रक आपरेटर यूनियन में 3 डीजल चोर आरोपियों को वहां मौजूद लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार तीन आरोपी डीजल चोरी करते हुए पकड़े गए यह आरोपी ददाहू, बिरला, बायला के बताए जा रहे है।
वही इस बारे में जानकारी देते हुए सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के उप प्रधान बलविन्द्र सिंह ने बताया ट्रक यूनियन मे एक बोलेरो गाडी आई। जिस मे 3 लोग थे। बोलेरो मे बड़े बड़े कैन व तेल निकलने के लिए पाईप भी रखे हुए थे। यूनियन में खड़ी गाड़ियों के कुछ चालक परिचालक बोलेरो की आवाज सुन कर जाग गए। जैसे ही डीजल चोर गिरोह किसी ट्रक से डीजल निकालने लगे चालक ने अपने ट्रक मालिक को बताया मालिक ने उपप्रधान को सूचना दी। उप प्रधान ने मोबाइल फोन पर आस पास के ट्रक आपरेटरस को कह कर यूनियन के ग्राऊंड मे आने जाने वाले रास्ते पर ट्रक लगा कर बाहर आने का रास्ता बंद कर दिया।उप प्रधान बिंदर की सुझ बुझ व चालको परिचालको की मुस्तैदी ने तेल चोर गिरोह को पकड़ लिया जिस की जानकारी पुलिस को दी गई है वहीं अब सामने आ रहा है कि यह पहले भी कई ऐसे मामलों में पकड़े जा चुके हैं उन्होंने कहा कि यूनियन के चालक परिचालक काफी गुस्से में थे किसी तरह इन्हें उनसे बचाया गया.
वही एक ट्रांसपोर्टर ने आरोप लगाए कि इन पर पहले भी है डीजल चोरी करने को लेकर शिकायत और मामला दर्ज हो चुका है.
आरोपियों ने डीजल चोरी के लिए बकायदा एक बोलेरो गाड़ी रखी हुई है, लोगों ने उनकी गाड़ी से डीजल और वह सामान भी बरामद किया जिससे वह गाड़ियों के डीजल टैंक को खोल कर उससे डीजल साफ कर देते हैं
वहीं थाना प्रभारी ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।