शहर में गुरू नानक देव जी का 549 प्रकाशोत्सव आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब पातशाही 10 व़ी में प्रात:काल से ही विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर विशेष दीवान सजाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न रागी जत्थों ने संगत को निहाल किया। प्रकाशोत्सव के मौके पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया। जिसमें शहर व बाहर से आये के हजारों लोगों ने प्रसाद चखा।
गत दिवस नगर कीर्तन का आयोजन किया गया था । नगर कीर्तन की अगुवाई पंच प्यारों द्वारा की गई। नगर कीर्तन के दौरान शब्द कीर्तन के आयोजन के साथ-साथ सिक्ख युवाओं ने मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी संख्या में सिख संगत उपस्थित रही । पांवटा साहिब में गुरु नानक देव के जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक महीने से सुबह चार बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा था
गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब के प्रबंधक ने बताया कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष पर निशान साहिब झुलाए गये अमृत संचार प्रातः दस बजे से शीश महल में हुआ । दिनभर विशेष दिवान सजा स्कूलों के बच्चें, बाहर से आए हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानिय रागी कीर्तन द्वारा संतों को निहाल किया सुबह से कवि दरबार सजा -दूर से आए कवि रचानाओं को प्रस्तुत किया |