सिरमौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है कैंटर में लाई जा रही भुक्की की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है
मिली जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस ने धोला कुआं में मैरिको फैक्ट्री के नजदीक नाका लगाया हुआ था जांच के दौरान पुलिस ने HR 58A 8028 गाड़ी को रोका तो उसमें डेढ़ सौ पेटी कॉटन यार्न भरा हुआ था गाड़ी की पूरी तरह तलाशी लेने पर उसमें से 21 कट्टो में भरी हुई 844 किलो भुक्की बरामद हुई
पुलिस ने कैंटर के चालक रविंद्र कुमार निवासी यमुनानगर वह कंडक्टर रवि को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है एनडीपीएस की धारा 15 व 29 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सारी नशे की खेप नाहन के शंभू वाला निवासी के एक बड़े नशा तस्कर की थी तथा आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि आरोपी यह थे कहां से लाए थे तथा कहां पहुंचाई जानी थी