सिरमौर में वन माफिया हुआ सक्रिय्र , देवदार की लकड़ी व पिकअप जप्त

 

( जसवीर सिंह हंस )  विरेन्द्र कुमार बी0ओ0 चाढना नौहराधार वन परिक्षेञ, वन विभाग ने शिकायत  दर्ज करवाई कि दिनांक 16.03.18 को यह अपने स्टाफ सहित काण्डा कोटि गांव के पास नाका पर मौजुद था तो समय करीब 12.00 बजे रात चाढना की तरफ से एक पिकअप न0 एच0पी016. 2126 आई जिसे रोकने का इशारा किया मगर चालक ने गाड़ी तेज गति से दोडा ली |

वन विभाग की टीम दवारा गाड़ी का पीछा  किया गाया जिसे रमेश  कुमार निवासी काण्डा कोटि चला रहा था पिकअप चालक ने देवदार के 9 लोगस रास्ता में फेंक कर उपरोक्त गाडी को थोडी दुरी पर खडा करके भाग गया। रमेश  कुमार देवदार के 9 लोगस कहीं से चोरी करके अपनी गाडी में डालकर ले जा रहा था। जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही हैं । मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने की है |

 

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!