( जसवीर सिंह हंस ) विधानसभा अध्यक्ष ने आज अधिकारियों की टीम के साथ नाहन फांॅऊडरी का दौरा किया और क्रॉफ्ट विलेज स्थापित करने बारे विस्तार से चर्चा की गई । इस दौरान उपायुक्त सिरमौर ललित जैन, पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे । बिंदल ने कहा कि नाहन शहर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है तथा शहर की ऐतिहासिक धरोहरों तथा नाहन फांॅऊडरी को हरियाणा राज्य के सूरजकुंड की तर्ज पर क्रॉफ्ट विलेज के रूप में विकसित करने के लिए वृहद योजना का खाका तैयार कर दिया गया है ।
उन्होने कहा कि फांॅऊंडरी की कुल 26 बीघा भूमि में से तीन बीघा भूमि पर भाषा एवं संस्कृति विभाग का वृहद इनडोर सभागार निर्मित किया जा रहा है और शेष भूमि पर बने भवनों का जीर्णोद्धार करके उसमें कारीगरों के लिए स्टॉल तैयार किए जाएगें ।उन्होने कहा कि इस क्रॉफ्ट विलेज में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्न व्यवसाय आरंभ किए जाएगें और लोगो को कुशल कारीगरों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान छात्रव्ति भी प्रदान की जाएगी । उन्होने कहा कि नाहन में अनेक ऐतिहासिक धरोहरें विद्यमान है जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि पर्यटक क्रॉफ्ट विलेज का भ्रमण करने के साथ नाहन की ऐतिहासिक धरोहरों, प्राचीन मंदिरों इत्यादि की अनुपम छटा का आनंद ले सके ।
उन्होने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर सृजित होगें । उन्होने कहा कि क्रॉफ्ट विलेज में तैयार किए गए उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने के लिए भी विशेष प्रबंध किए जाएगें ताकि कारीगरों को अपने उत्पाद का उचित दाम मिल सके ।इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपने निवास स्थान पर जन समस्याओं को भी सुना । उन्होने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पेयजल समस्या गंभीर होने लगी है ऐसे क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रभावी पग उठाए जाऐ।