( जसवीर सिंह हंस ) राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब का अठारहवा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आज पेराडाइस रिजोर्ट में आयोजित किया गया | समारोह के मुख्य अतिथि विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्म का शुभारम्भ किया | इससे पूर्व महाविद्यालय के छात्रों एवं समस्त स्टाफ द्वारा मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया | इस अवसर पर मुख्य अथिति का स्वागत करते हुए महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य डा. के. वी. सिंह ने प्रस्तुत किया | तथा वर्ष भर की महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला |
इसके पश्चात् मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत महाविद्यालय की केंद्रीय छात्रपरिषद की अध्यक्षा सुश्री मुस्कान त्यागी ने किया तथा महाविद्यालय के विकास के लिए कुछ मांगें प्रस्तुत की जिनमे महाविद्यालय मे खाली पड़े रिक्त पद भरना, आई.पी.एच. की और से पानी का कनेक्शनउपलब्ध कराना, महाविद्यालयको आने वाली सड़क कि मुरम्मत, कॉलेज के लिए बस की मांग तथा ऑडिटोरियम के निर्माण का आग्रह किया|
समारोह का एक अन्य आकर्षण कार्यकर्म में विश्वविख्यात व्यक्तित्व समरेश जंग जी काविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होना रहा तथा इन्ही के करकमलों से (शेर जंग पुरुस्कार भी वितरित किये गये) मुख्य अतिथि चौधरी सुखराम ने अपने संबोधन मेंमहाविद्यालय केछात्र-छात्राओं से आह्वान किया की वे अपने माता पिता की आशाओं को पूरा करने का प्रयास करें और अपना पूरा ध्यान अध्ययन कार्य में लगायें साथ ही इन्होने विद्यार्थियो से विशेष अग्रह किया की वे मोटरसाइकल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने|
मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय की समस्त मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जिनमें से कुछ तो अति शीघ्र पूर्ण कर दी जायेगी तथा कुछ6 महीने तथा एक साल के अन्दर पूरण कर दी जायेगी | मुख्य अतिथि ने अपनी एच्छिक निधि से महाविद्यालय को51,000/- कीराशि तुरंत प्रदान करने की घोषणा की इसके उपरांत विद्यार्थियो को पुरूस्कार वितरित किये जिनमें से मुख्य रूप से गौरव एवं दक्ष पुरुस्कार भी वितरित किये गये तथा अरविन्द गोयल ने अपनी एच्छिक निधि से इन छात्रों को नगद राशी भी प्रदान की |
महाविद्यालय विद्यार्थिओं द्वारा इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई | इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सहित पाँवटा नगर के गण्यमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे जिन में से मुख्य रूप से पूर्व विधायक फतह सिहं, अरविन्द गोयल , सतीश गोयल, कैप्टन पी सी भंडारी , कृष्णा धीमान अध्यक्ष नगर परिषद्, नवीन शर्मा उपध्याश, अजय मेहता सदस्य जिला परिषद्, देवेंदर चौधरी, शिवानी वर्मा तथा पी टी ए अध्यक्ष मदन शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे |