( जसवीर सिंह हंस ) विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल द्वारा आज अधिकारियों की टीम के साथ पैदल चलकर नाहन शहर की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया गया । उन्होने नगर परिषद और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि मालरोड पर पार्किग को सुव्यवस्थित किया जाए ताकि वाहनों की आवाजाही में कोई परेशानी न हो ।
डॉ0 बिंदल ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मालरोड पर शौचालय इत्यादि की व्यवस्था के लिए दो मंजिला भवन की ड्रांईग तैयार की जाए तथा माल रोड पर नगर परिषद लोगों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय का प्रबंध करने के निर्देश दिए ताकि शहर में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके । उन्होने कहा कि मालरोड पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के साथ उपर की ओर दिवार लगाकर पार्क का सौंदर्यकरण किया जाए । उन्होने कहा कि शहर में जिन पार्किग का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है ऐसी सभी पार्किग का प्राक्कलन तैयार करने के लिए उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए गए ।
उन्होने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि रानीताल और गौरा भवन के साथ जहां पानी की अत्यधिक रसाव होने से सड़के खराब हो रही है, ऐसे स्थलों में एक दिन के भीतर कार्यवाही करके इसकी आवश्यक मुरम्मत करवाई जाए । इसके अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक और बस स्टैंड के समीप सड़क पर जो नाली बैठ गई है इस स्थल की शीघ्र मुरम्मत करने के लिए उन्होने नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए ।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा अनिता शर्मा, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, नाहन भाजपा मण्डलाध्यक्ष दीनदयान वर्मा, जिला परिषद सदस्य विनय कुमार, मनीष चौहान सहित नगर परिषद के पार्षदगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।