( जसवीर सिंह हंस ) पंचायत समिति नाहन की बैठक आज यहां उपाध्यक्ष श्री सितार मोहम्मद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई , जिसमें नाहन विकास खण्ड में कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल द्वारा बैठक में विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया गया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रणाली में पंचायत समिति का एक अहम रोल है जिनके द्वारा जिला परिषद और ग्राम पंचायतों के साथ समन्वय स्थापित करके सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न कार्यों में अपना रचनात्मक योगदान दिया जाता है । उन्होने पंचायत समिति के सदस्यों का आहवान किया कि सरकार की योजनाओं का ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार एवं प्रसार किया जाए ताकि समाज के निचले स्तर पर रहने वाले निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके ।
विधानसभा अध्यक्ष ने पंचायतों में लंबित पड़े विकास कार्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिन योजनाओं के लिए सरकार द्वारा धनराशि का प्रावधान किया गया है उनका निर्माण कार्य अबिलंब आरंभ करके उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर प्रस्तुत किए जाऐं । उन्होने कहा कि जो विकास कार्य अधूरे पड़े है उनको पूरा करने के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग की जाए ताकि कोई भी कार्य धन के अभाव के कारण लंबित न पड़ा रहे । उन्होने पंचायत समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि वह अपनी पंचायतों में विकास कार्यों का समय समय पर अवलोकन करें और पंचायत प्रधान के साथ समन्वय स्थापित करके विकास में ओर गति लाई जाए ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि नाहन क्षेत्र में बरसात के दौरान खडडों में बाढ़ आने के कारण लोगों की निजी भूमि का कटाव होने से काफी नुकसान होता है । उन्होने विकास खण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि भूमि कटाव को रोकने के लिए मनरेगा के तहत क्रेट वायर व डंगे निर्मित किए जाए ताकि लोगों की भूमि को बाढ़ से बचाया जा सके । उन्होने कहा कि यदि पंचायतों द्वारा तैयार की गई शैल्फ में भूमि कटाव का प्रावधान नहीं किया गया है तो मनरेगा के तहत अनुपूरक शैल्फ तैयार करके इस कार्य के लिए धनराशि का प्रावधान किया जाए ।
उन्होने कहा कि विकास कार्यों में गुणवता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए । उन्होने कहा कि जिन पंचायतों में सीमेंट की आपूर्ति न होने के कारण विकास कार्य लंबित पड़े है ऐसे मामलों बारे नागरिक आपूर्ति निगम के साथ मामला उठाया जाएगा ताकि सीमेंट की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित हो सके । उन्होने विकास खण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विकास कार्य के लिए स्वीकृत धनराशि कार्यालय में पड़ी है उन्हें संबधित पंचायतों को जारी किया जाए ।
उन्होने कहा कि 14वें तायोग के तहत सभी पंचायतों को सीधी राशि सरकार द्वारा प्रेषित की गई है और इस धनराशि का सही सदुपयोग किया जाए । उन्होने कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने के लिए योजनाओं का अभिसरन किया जाए तथा जिनमें कुछ धनराशि की आवश्यकता है ऐसे विकास कार्यों अन्य किसी मद से धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।विकास खण्ड अधिकारी नाहन अनूप कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचायत समिति के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया और विकास खण्ड में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी । बैठक में भाजपा मण्डलाध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष विनय गुप्ता, मनीष चौहान सहित पंचायत समिति के सदस्यों ने भाग लिया ।