( जसवीर सिंह हंस ) विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज यहां डॉ0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में एक सादे एवं आकर्षक समारोह में दस पात्र व्यक्तियों को स्मार्ट कार्ड जारी करके हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया । इससे पहले उन्होने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ0 राजीव बिंदल ने कहा कि जिला सिरमौर में डा0 वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज में हिमाचल प्रदेश युनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने का पहला केन्द्र क्रियाशील हो चुका है जहां इस योजना के तहत सिरमौर जिला का कोई भी व्यक्ति अपने परिवार का स्मार्ट कार्ड बना सकता है जिसके लिए कोई भी आय सीमा नही रखी गई है।
उन्होने बताया कि इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए 395 रूपये की राशि देय होगी जिसमें 365 बीमा शुल्क, 14 रूपये पंजीकरण शुल्क तथा 16 रूपये अन्य शुल्क सम्मिलित है। उन्हांेने बताया कि इस स्कीम के अतंर्गत एक परिवार के सभी सदस्यों अपना स्मार्ट कार्ड बना सकते है जबकि इससे पहले केवल पांच परिवार के सदस्यों को इस योजना के तहत लाया गया था । उन्होने कहा कि स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है तथा स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है ।
उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट कार्ड एक वर्ष के लिए मान्य होगा।डॉ0 बिंदल ने कहा कि इस योजना के अतंर्गत परिवार के किसी भी आयु के सदस्य को चिन्हित अस्पताल में भर्ती होने पर 30 हजार रूपये तक के निःशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध होगी जबकि गंभीर बिमारियों जैसे ह्रदय रोग संबंधी सर्जरी, पेशाब के रास्ते से संबंधित सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, कैंसर संबंधी थैरपी, किसी भी प्रकार की चोट, ट्रांसप्लाट सर्जरी, रीड की हड्डी की सर्जरी, पेट रोग से संबंधी सर्जरी तथा केंसर रोगी खून संबंधी बिमारियों के ईलाज के लिए 1 लाख 75 हजार रूपये जबकि परिवार के कैंसर रोगी के ईलाज पर 2 लाख 25 हजार रूपये की सुविधा प्रदान की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब वह प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर तैनात थे उस दौरान उनके द्वारा वर्ष 2010 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आरंभ की गई थी जिसके काफी सार्थक परिणाम देखने को मिले है तथा वर्ष 2012तक सवा चार लाख से अधिक निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों को इस योजना के तहत पंजीकरण किया गया था । उन्होने हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आरंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया और इस योजना से प्रदेश के सभी वर्ग के लोग लाभान्वित होगें ।
इससे पहले डॉ0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की प्रधानाचार्य डॉ0 जयश्री ने भी अपने विचार रखे । जबकि मुख्य चिकिता अधिकारी डॉ0 सजंय शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी । जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 निसार अहमद ने धन्यवाद किया । इस अवसर पर संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज चेत सिंह, जिप सदस्य विनय गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉव केके पराशर, डॉ0 एसके सबलोक, सहित मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।