( जसवीर सिंह हंस ) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में 27 व 28 मार्च 2018 को दो दिवसीय ‘‘मेगा रोजगार मेला’’ आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आज यहां संस्थान के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने दी। यह मेगा रोजगार मेला तकनीकी शिक्षा निदेशालाय हिमाचल प्रदेश के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेले में लगभग 1200 प्रशिक्षित युवाआंे को रोजगार मिलने की संभावना है।
इस रोजगार मेले में विदेश, देश तथा प्रदेश की नामी राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी। रोजगार प्रदाता कंपनियां आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों फीटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रिशियन, मोटर मेकेनिक व्हीकल, इलैक्ट्रानिक्स मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, टेक्टर मैकेनिक, वैल्डर, कारपेंटर, स्विंग टेक्नॉलॉजी, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, कोपा तथा अन्य इंजीनियरिंग ट्रेड में आईटीआई उतीर्ण युवाओं का चयन करेंगी।
उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, आईटीआई उतीर्ण तथा मैकेनिकल, इलैक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल, मैंक्ट्रानिक्स, इलैक्ट्रोनिक्स के डिप्लोमा होल्डर भाग ले सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रधानाचार्य ने कहा कि मेगा रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च 2018 को आईटीआई सोलन में प्रातः 9.00 बजे अपने सभी दस्तावेजों और दो पासपोर्ट आकार फोटो, आधार कार्ड, हिमाचली मूल प्रमाण पत्र सहित भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपना पंजीकरण 26 मार्च 2018 को भी करवा सकते हैं।