( जसवीर सिंह हंस ) क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 25 मार्च 2018 को निःशुल्क कैंसर जागरूकता एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. दरोच ने दी।डॉ. दरोच ने कहा कि इस शिविर में मुंबई के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर कैंसर के रोगियों को परामर्श देंगे। डॉ. पेंढारकर इंडियन सोसायटी ऑफ ऑन्कोलॉजी के अध्यक्ष हैं। वे वर्तमान में हिमाचल प्रदेश सहित ओडिशा, राजस्थान तथा मध्यप्रदेश में कैंसर रोगियों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
डॉ. दरोच ने कहा कि यह निःशुल्क परामर्श शिविर 25 मार्च को सांय 3.00 बजे से 5.00 बजे तक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की कैंसर केयर यूनिट में आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शिविर में कैंसर रोगियों की पूर्ण जांच एवं आवश्यकता पड़ने पर कीमोथैरेपी निःशुल्क की जाएगी। गत एक वर्ष से क्षेत्रीय अस्पताल की कैंसर केयर यूनिट में सभी जांच एवं कीमोथैरेपी निःशुल्क की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी कैंसर नियंत्रण अधिकारी डॉ. संजीव गुप्ता से मोबाइल संख्या 94184-93936 पर प्राप्त की जा सकती है।