नाहन शहर में यातायात प्रबंधन के लिए शीघ्र ही बनेगा ट्रेफिक मेनेजमेंट प्लान

You may also likePosts

( जसवीर सिंह हंस ) नाहन में यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए शीघ्र ही टेªफिक मेनेजमेंट प्लान तैयार किया जाएगा जिसमें शहरों में खाली पड़ी भूमि पर वाहनों के खड़े करने के लिए स्थान चिन्हित किए जाएगें ताकि शहरों में बढ़ती वाहनों की संख्या तथा पार्किग समस्या का उचित समाधान सुनिश्चित किया जा सके  ।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर श्री आदित्य नेगी ने आज यहां जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । बैठक में सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि सड़कों के किनारें जिन लोगों द्वारा अपने वाहन स्थायी रूप से खड़े किए गए है उन्हें हटाने के लिए पुलिस को निर्देश जारी कर दिए गए है । उन्होने नगर परिषद को निर्देश दिए कि माल रोड व महलात घाटी में वाहनों को पार्क करने के लिए उचित व्यवस्था की जाए ताकि शहर में आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़े करने की उचित व्यवस्था उपलब्ध हो सके ।
एडीसी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए जिला में बस की छत पर सवारियों को ढोने पर पूर्णतया पाबन्दी लगाई जाए चूंकि बस की छत पर सफर करना एक जोखिम भरा कार्य है जिससे किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है । उन्होने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि जिला के बस आपरेटरों और परिवहन निगम के साथ एक बैठक करके छत पर सवारियों को न बिठाने बारे हिदायत दी जाए । उन्होने कहा कि आदेशों के  बावजूद भी यदि कोई सरकारी अथवा निजी बस आपरेटर छत पर सवारियों को ढोता है तो पुलिस ऐसे वाहन चालक के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करे और संबधित वाहन चालक का लाईसैस और परमिट रदद किया जाए ।
नेगी ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पुलिस तथा परिवहन विभाग चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट को ठीक किया जाए तथा जिन सड़कों पर कै्रश बेरियर लगाने की आवश्यकता है ऐसे चिन्हित स्थलों पर कै्रश बेरियर स्थापित किए जाए ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला के बड़े शहरों एवं औद्योगिक क्षेत्रों  में यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत ट्रांस्पोर्ट नगर विकसित करने के लिए योजना तैयार की जा रही है तथा जिला में कार्यरत राजस्व अधिकारियों को भूमि की उपलब्धता निर्धारित करने के लिए शीघ्र ही निर्देश जारी किए जाएगें ।
उन्होने कहा कि नाहन शहर में यातायात प्रबंधन के लिए शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे विभिन्न स्थलों पर स्थापित किए जाएगंें जिसके लिए पुलिस विभाग को 25 लाख की राशि उपलब्ध करवा दी गई है । उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के लगने से जहां शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी वहीं पर असमाजिक गतिविधियों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी । सड़क सुरक्षा क्लब के प्रधान विशाल तोमर के सुझाव पर एडीसी ने कहा कि एचआरटीसी के अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएगें कि नाहन बस अडडे पर आने वाली रात्रि बस सेवाऐं वाया दिल्ली गेट चलाई जाए ताकि रात्रि बस सेवा में आने वाले शहर के लोगों को सुविधा मिल सके ।
इससे पहले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने समिति के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि वाहन चलाते हुए मोबाईल सुनने तथा ओवर लोडिग करने वाले 32 वाहन चालकों के लाईसैस रदद किए गए । उन्होने कहा कि जिला में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भरसक प्रयत्न किए जाएगें जिसमें लोगों का सहयोग की नितान्त आवश्यकता  है । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार , सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान, अध्यक्ष रोड़ सेफ्टी क्लब विशाल तोमर, सदस्य प्रदीप विज और धीरज गर्ग, उप निदेशक उच्च शिक्षा सुधाकर शर्मा सहित समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!