( जसवीर सिंघ हंस ) शराब कारोबारियों पर लगातार पुलिस की कार्रवाई के बावजूद कारोबारी या फिर शराबी चेत नहीं रहे हैं. शराबी जुगाड़ लगाकर शराब हासिल कर लेते हैं तो कारोबारी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं. हालांकि पुलिस भी लगातार इस तरह के कारोबारियों पर नजर रख रही है और संलिप्त लोगों पर लागातार कार्रवाई कर रही है.
ताज़ा मामले में स्कूटी से शराब की तस्करी कर रही महिला को चंबा पुलिस ने धर दबोचा है। इसके कब्जे से देशी शराब जब्त की दो पेटियां बरामद की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी ने भट्टी नाला के समीप नाकाबंदी कर रखी थी इस दौरान एक महिला इंदु बाला पत्नी सिंघु राम निवासी मोहल्ला ओबरी तहसील और जिला चंबा उस और से एक लाल रंग की स्कूटी (एचपी -73-5704)पर उस और से गुजर रही थी. जब पुलिस ने उनकी स्कूटी को रोक कर जांच की तो उनकी स्कूटी से पुलिस ने 2 पेटियां अवैध शराब बरामद की।
वहीँ दुसरे मामले में थाना भरमौर के अंतर्गत पुलिस ने एक दुकान से 4 पेटियां अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है पुलिस को ये सफलता गश्त के दौरान मिली है. जानकारी के मुताबिक पुलिस पार्टी जब लिल्ह में गश्त पर थी तो उन्होंने सर्बो राम पुत्र मुंशी राम निवासी गाँव रैना डाकघर लिल्ह , सब तहसील धारवाला की दूकान से 4 पेटियां शराब की बरामद की.
वहीँ एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.आरोपियो को गिरफतार कर बाद मे जमानत पर छोड़ दिया गया है