त्रिलोकपुर नवरात्र मेले के दौरान मन्दिर मे लगभग साढे 8 लाख श्रद्धालुओ ने किए माता के दर्शन

You may also likePosts

उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास ललित जैन ने माहामाया माता बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर में गत 15 दिनों से चल रहे चैत्र नवरात्र मेले के सफल एवं शान्तिपूर्ण आयोजन पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र मेले के दौरान अन्तिम दिन तक लगभग साढे 8 लाख श्रद्धालुआंे ने माता के दर्शन किए।
उन्होंने बताया कि इस चैत्र नवरात्र मेले के दौरान श्रद्वालुओं द्वारा मन्दिर में 1 करोड 91 लाख 8 हजार 547 रूपयेे नगद राशि, 272 ग्राम 700 मिली ग्राम सोना तथा 25 किलोग्राम चांदी चढ़ाई गई।
उन्होंने बताया कि नवरात्रे के अन्तिम दिन लगभग 40 हजार श्रद्धालुआंे ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया तथा 14 लाख 83 हजार चार रूपये के अतिरिक्त, 14 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना तथा 2 किलो 25 ग्राम चांदी चढावे के रूप चढ़ाई गई।
उपायुक्त ने मन्दिर न्यास के सभी सरकारी/गैर सरकारी सदस्यों तथा सुरक्षा कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया। जिनके द्वारा इस मेले के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
एसडीएम नाहन एवं सहायक आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास श्री विवेक शर्मा ने बताया कि इस नवरात्र मेले के दौरान विशेषकर सप्तमी, अष्टमी, नवमी तथा चौदस को असंख्य लोगों ने माता के दर्शन कर माता का आर्शिवाद प्राप्त किया जोकि अब तक का सबसे अधिक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि मन्दिर न्यास त्रिलोकपुर तथा जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए थे और निकट भविष्य मंे भी श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंध करने का प्रयास किया जाएगा।
मेले के अन्तिम दिन त्रिलोकपुर मंे मन्दिर न्यास द्वारा कुश्ती दगल का भी आयोजन किया गया जिसमें उतरी भारत के नामी पहलवानों ने भाग लिया। जिला परिषद सदस्य श्री विनय गुप्ता ने पहलवानों को गुर्ज व नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!