( जसवीर सिंह हंस ) दलित शोषण मुक्ति सभा की जिला सिरमौर इकाई के बैनर तले नाहन में विभिन्न दलित संगठनों ने रैली निकाली। रैली गोविन्दगढ़ मोहल्ला से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए डीसी आफिस पहुंची। इससे पूर्व पेट्रोल पंप के समीप प्रदर्शनकारियों ने कुछ समय के लिए चक्का जाम भी किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम भी लगा। बाद में पुलिस ने जाम को हटाकर सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया।
प्रदर्शकारियों को संबोधित करते हुए हिमाचल मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव आशीष कुमार ने कहा कि देश के दलित पहले ही अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दलितों पर हो रहे अत्याचारों के मामले में केस दर्ज नही होते। अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर स्पष्ट हो गया है कि दलितों पर अत्याचार और उत्पीड़न अब ज्यादा बढेगा। देश की शीर्ष अदालत को एससी एसटी अधिनियम में बदलाव के फैसले को वापिस लेना चाहिए।
वाल्मीकि सभा नाहन के प्रधान विजय चौरिया, रविदास सभा के प्रधान अमर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करनी चाहिए। इस मौके पर विभिन्न दलित संगठनों से जुड़े कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। जहा नाहन में मंडे क्लोज की वजह से दुकानें बंद रही पांवटा साहिब में बाजार खुले रहे | नाहन शहर का बाजार मंडे क्लोज रहता है। शहर की कई दुकानें सोमवार की वजह से पहले ही बंद थी। लिहाजा, नाहन में भारत बंद का कोई खासा असर नहीं देखा गया। अधिकतर दुकानदार दुकानें बंद कर अपने घरों में दुबके रहे।जबकि पांवटा साहिब में आम जीवन पर कोई प्रभाव नहीं देखा गया |