( जसवीर सिंह हंस ) विश्व हिन्दू परिषद जिला सिरमौर के पांवटा साहिब प्रखण्ड में धर्म रक्षा अर्पण निधि का कार्यक्रम शिव मंदिर धर्मशाला बद्रीपुर में हुआ |कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संगठन विनायक राव देशपांडे रहे | धर्म रक्षा अर्पण निधि में आए हुए समस्त सनातनी बंधुओं को संबोधित करते हुए श्रीमान विनायक राव देशपांडे जी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब एक है |
सभी सनातनी बंधुओं को एक साथ मिलकर राष्ट्र एवं धर्म की उन्नति, एवं रक्षा के लिए एक साथ खड़ा होना पड़ेगा ताकि राष्ट्र एवं धर्म के विरोध में खड़ी होने वाली विरोधी ताकतों को हम मिलकर मुंहतोड़ जवाब दे सकें,|उन्होंने कहा कि देश में बढ़ रही गोवंश तस्करी गोवध धर्मांतरण एवं लव जिहाद के अनेकों अनेक घटनाएं हो रही है ! इन सभी घटनाओं में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता विरोध करने के लिए हर समय तैयार हैं और इनका मुकाबला कर रहे हैं लेकिन अब समय आ गया है कि हिन्दू समाज के हर व्यक्ति को ऐसी षड्यंत्रकारी योजना बनाने वालों के विरोध में खड़ा होना पड़ेगा |
विनायक राव जी ने कहां की अब वह दिन भी दूर नहीं जब अयोध्या में बैठे राम का भव्य मंदिर निर्माण व सम्मान सहित होगा और कोर्ट द्वारा भी परमाण एवं सत्यता को देखते हुए सही निर्णय लेना होगा कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद पावटा साहिब प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं द्वारा विनायक राव देशपांडे को हिंदू समाज से एकत्रित किए गए धर्म रक्षा अर्पण निधि की थैली भी भेंट की गई जो धनराशि राष्ट्र एवं धर्म के हित के कार्य में उपयोग की जाएगी |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत सह संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया, नामधारी सिख संगत के देवेंद्र सिंह विश्व हिन्दू परिषद जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेंद्र नेगी, जिला मंत्री दीपक भण्डारी ,जिला मठ मंदिर प्रमुख गिरीश चंद्र डालाकोटी, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष विहिप सुरेश चौधरी जिला कार्यालय प्रमुख प्रतीक गुप्ता गौ रक्षा प्रमुख गोविंद शर्मा, एकल अभियान से रक्षा ठाकुर रेनू शर्मा , प्रमिला जिला गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल संदीप चौधरी प्रखंड संयोजक बजरंग दल किशोरी लाल सह संयोजक आकाशदीप राजेश शर्मा पंकज रवि कुमार रिंकू चौधरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस धर्म रक्षा अर्पण निधि कार्यक्रम में भाग लेकर धर्म निधि में सहयोग दिया|