( जसवीर सिंह हंस ) जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2018 के द्वारा नवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र ऑनलाईन पंजीकरण करने की अन्तिम तिथि 05 अप्रैल, 2018 निर्धारित की गई है। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दी।उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2018, 19 मई, 2018 को प्रात: 10.00 बजे से 12.30 बजे तक जवाहर नवोदय विद्यायल बनिया देवी, कुनिहार, तहसील अर्की, जिला सोलन में आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाईन पंजीकरण ही स्वीकार किया जाएगा।प्रवेश परीक्षा में केवल वही छात्र भाग ले सकते हैं जो जिला सोलन के राजकीय विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयोंं में वर्ष 2017-18 में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत रहे हों। इच्छुक छात्र-छात्राएं वर्ष शैक्षणिक सत्र 2017-18 में आठवीं कक्षा उतीर्ण होने चाहिएं।
उन्होंने कहा कि प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं की जन्म तिथि प्रथम मई 2002 तथा 30 अप्रैल 2006 के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा का नमूना, रिक्तियों संबंधी ब्यौरा व अन्य जानकारी विद्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध है।अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01796-262370 पर संपर्क किया जा सकता है।