( जसवीर सिंघ हंस ) नाहन के हास्पिटल राउंड के समीप एक मकान में बीते तीन दिन पहले हुई लाखों की चोरी के मामले का पुलिस ने 48 घंटो मे पर्दाफाश कर दिया है। दो दिन में ही पुलिस मामले की कड़ियां जोड़कर आरोपियों तक पहुच गई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी के इस मामले में बड़े गिरोह का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक नाहन में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद गहनों को यमुनानगर के एक ज्वैलर को बेचा गया था। इस मामले में पुलिस ने बकायदा ज्वैलर से कुछ गहने भी रिकवर किए हैं। बता दें कि बुधवार को नाहन में कपड़े की दुकान चलाने वाले अरविंद जैन के घर पर शातिरों ने दिनदहाड़े लाखों की ज्वैलरी के साथ साथ 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था।
पुलिस के अनुसार नाहन व कालाअंब में सीसीटीवी की फुटेज से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे। इसके बाद एक के बाद एक कड़ी जोड़कर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। इस मामले मे हरियाणा के बिलासपूर निवासी कपिल गर्ग व साहिल तथा हरियाणा के यमुनानगर निवासी विरेन्द्र ( सुनार ) को
गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियो ने कई दिन तक घर की रेकी की थी व उसके बाद वारदात को अंजाम दिया था
चोरी का सामान खरीदने का एक आरोपी हरियाणा के यमुनानगर निवासी एक सुनार अभी फरार है आरोपी हरियाणा के यमुनानगर निवासी विरेन्द्र ( सुनार ) ने सोने को पिघला दिया था । सोना व नकदी बरामाद कर ली गई है ।इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।वही मामले मे उस महिला की भुमिका की भी जाँच की जा रही है जिसके नाम पर स्कुटी है वही स्कुटी पर सवार अन्य आरोपी की खोज जारी है
एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है। आरोपियो को कोर्ट मे पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा उन्होने इस मामले को हल करने वाली टीम के विषय मे बताया की टीम के लोग 48 घंटो तक लगातार काम करते रहे !