( जसवीर सिंह हंस ) अब तो लोग ये कहने लगे है कि यदि डिलीवरी करवानी है तो हॉस्पिटल की बजाये 108 एम्बुलेंस में करवा लो | जिस डिलीवरी के लिए से ये कहकर रेफर कर दिया गया की हालत ठीक नहीं है उसी को 108 एम्बुलेंस कर्मी नार्मल डिलीवरी करवा देते है | वही चार दिन से महिला को PHC में एडमिट किया हुआ था व अचानक ही नाहन के लिए रेफर किया गया
मिली जानकारी के अनुसार कविता उम्र 20 साल पत्नी अनिल कुमार संगढ़ह निवासी को संगढ़ह PHC से नाहन के लिए रेफर किया गया व ददाहू के पास आकर उसको जयादा तकलीफ होने पर EMT पंकज कलसी व पायलट नरेश कुमार ने उसकी 108 एम्बुलेंस में ही डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया व सफल नार्मल डिलीवरी करवा दी बच्चा प्रीमेचोयर होने के कारण उसको ऑक्सीजन लगाई गयी | ये महिला का पहला बच्चा था व बच्चा व जच्चा भी अब नाहन मेडिकल कॉलेज में सवास्थ्य लाभ ले रहे है |