( जसवीर सिंह हंस )पोंटा साहिब के वार्ड नंबर 9 निवासी नुरदीन एक अदद साइकिल लेने की गुहार लगाने के लिये कर्इ् घन्टों से इस बात का इन्तजार करता रहा कि आखिर कब मेरे प्रदेश के मेरे अपने मुख्यमंत्री आये और उनकी निगाह मेरे पर पडे तो वह एक चार लाइनो का प्रार्थना पत्र इस आशय से दे सके कि उसे एक साइकिल की गुहार है ताकि वह घर ग्रहस्ती के कुछ अन्य कार्य हाथ से चलाने वाली साइकिल से कर सके क्यूंकि पुरानी साइकिल टूट चुकी है ।
अंत में वही हुआ जिसका शक था भारतीय जनता पार्टी में बडी बडी डीगे हाकने वाले छुटभैये नेताओ ने ऐसे व्यक्ति को सीएम से मिलने नहीं दिया व अपने ही नम्बर बनाने के चक्कर में उस पूर्ण विकलांग व्यक्ति की गुहार को दरकिनार कर दिया इस विकलांग व्यक्ति पर सबकी नजर पड़ी पर मदद किसी ने नहीं की | वही पुलिस कर्मियों से उसको साइड में बैठा दिया |
देखने में तो यह भी आया कि भाजपा कार्यकर्ता मंच पर अपनी अपनी कुर्सिया कई घन्टे पहले घेर कर बैठे रहे वही दूसरी ओर एक पूर्ण विकलांग व्यक्ति जमीन पर चिलचिलाती धूप में जमीन पर बैठा रहा । पार्टी के छुटभैये कार्यकर्ता तक नही की कि ऐसे व्यक्ति् को एक कुर्सी उपलव्ध करवा देते। जहा नेता लाखो रुपए से बने मंच पर बैठे काजू बादाम खाते रहे एक पूर्ण विकलांग व्यक्ति जमीन पर चिलचिलाती धूप में भूखा बैठा रहा |