( जसवीर सिंह हंस ) मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सिरमौर ज़िले के पांवटा साहिब के समीप शुभखेड़ा में हि.प्र. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय और प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन किया। इन भवनों के निर्माण पर 3.19 करोड़ रुपये की लागत आई है और आधुनिक उपकरणों तथा बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। उन्होंने पांवटा साहिब में पांच करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बस अड्डा भवन की आधारशिला भी रखी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कार्यालय परिसर में प्रदूषण में कमी करने वाले तथा हवा को शुद्ध करने वाले आवंला नीम, जामुन, अर्जुन तथा कचनार के पौधों का रोपण किया।पांवटा साहिब में क्षेत्रीय कार्यालय तथा प्रयोगशाला 1941 से क्रियाशील है तथा उद्योगांे, होटलों, चुना पत्थर, खदानों, एसटीपीज तथा शहरी स्थानीय निकायों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है। इसे जल रोकथाम तथा प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1974, वायु प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत कार्य करने की शक्तियां प्रदान की गई है। वर्ष 2017-18 के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय ने 1172 निरीक्षण किए और क्षेत्रीय प्रयोगशाला न जल, कचरा तथा कालाअंब व पांवटा साहिब क्षेत्रों में हवा और ठोस कचरा की 887 नमूनों का विशलेषण किया।
यहां यह दर्शाना तर्कसंगत होगा कि यहां 1128 उद्योग हैं तथा कालाअंब और पांवटा साहिब 685 उद्योगों सहित दो मुख्य औद्योगिक क्षेत्र हैं। सांसद विरेन्द्र कश्यप, , अतिरिक्त मुख्य सचिव (पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) मनीषा नन्दा, हि.प्र. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. आर.के प्रूथी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।