( जसवीर सिंह हंस ) आज सुबह रामपुर घाट में करीब 6 झुगिया आग लगने से जलकर राख हो गयी | मोके पर पहुचे फायर ब्रिगेड व पुलिस बल ने आग पर काबू पाया व सभी बच्चो व लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला | इस आग की वजह से सभी झुगियो में रखा सामान भी जल गया है व गरीब लोगो को रोटी पानी के भी लाले पड़ गये है | इस आग में झुगी में बनी राशन की दुकान भी जल गयी है | वही घरो में रखा सामान फ्रिज टी वी आदि भी जलकर राख हो गया है व एक बाइक भी जल गयी है |
बताया जा रहा है कि ये आग एक झुगी में अगरबती से लगी व साथ लगती 6 झुगिया जलकर राख हो गयी | वो तो समय रहते आग पर पर काबू पा लिया गया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था व पड़ोस की अन्य झुगियो में भी आग लग सकती थी | वही छोटे बच्चो को भी बड़ी मुश्किल से फायर ब्रिगेड व पुलिस बल ने निकाला |
भीषण अग्रिकांड के बाद राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किए जा रहे हैं। पांवटा साहिब के नायाब तहसीलदार ने बताया कि पटवारी को मोके पर भेज दिया गया है और राहत राशि और आवश्यक सामग्री गरीब लोगो को देने के निर्देश दे दिए है |