( जसवीर सिंह हंस ) कठुआ और उन्नाव दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर पूरा देश गुस्से में है। पिछले कुछ दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में इन घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। विशकर्मा चौंक से शहीद स्मारक तक युवा कांग्रेस महासचिव अवनीत सिंह लाम्बा की अध्यक्षता मे मौन जलुस निकाला गया व कैंडल मार्च निकाल कर श्रधांजली दी ।
केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार के विरुद्ध लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया व गुस्सा निकाला । महिलाओं का कहना था कि हाल ही में जो घटनाएं हुई हैं। वह देश को शर्मसार करने वाली हैं। देश की बेटियों को इंसाफ और सुरक्षा मिलनी चाहिए। जब की पोस्टर पर लिखा था कि चुप्पी अब कोई उपाय नहीं, इंसाफ चाहिए। प्रदर्शन रैली में महिलाओं सहित छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों समेत छोटे बच्चे भी शामिल हुए। इन लोगों की मांग है कि उन्नाव और कठुआ घटना के दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
इस मौके पर युवा कांग्रेस महासचिव अवनीत सिंह लाम्बा ने मांग है कि उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक को बचाने वाली यूपी की योगी सरकार को बर्खास्त किया जाए। साथ ही जम्मू-कश्मीर के उन दोनों बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार किया जाए, जिन्होंने आरोपियों के बचाव में प्रदर्शन किया|इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिंदर सिंह नोटी , अश्वनी शर्मा , मुस्बीन अली , साहिल अरहुम , फिरोज खान आदि सेंकडो लोग उपस्थित थे |