( जसवीर सिंघ हंस ) सिरमौर पुलिस की एसआईयू ने हरिपुरखोल के समीप एक युवक से कैप्सूल की भारी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत मामला देकर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा सुरेश कुमार को केस सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई। एसआईयू की टीम मे इंचार्ज मनोज विशाल ,रिजवान अली , धनवीर , विकास कांडा शामिल थे
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक काफी समय से नशे के धंधे में जुटा है। पुख्ता जानकारी के बाद एसआईयू की टीम ने हरिपुरखोल के समीप दबिश दी। इस दौरान युवक को जांच के लिए रोका तो पुलिस ने उसके कब्जे से स्पास्मो प्रोक्सीवान प्लस के 912 कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने आरोपी कमल को कुमार निवासी रामपुर (धौलाकुआं) को ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा साहिब के हवाले कर दिया। मामले की पुष्टि एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने की है।