प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत पांवटा विकास खण्ड में खर्च होगे साढे 17 करोड -वीरेन्द्र कंवर

( जसवीर सिंह हंस ) प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अतंर्गत  विकास खण्ड पांवटा में 17  करोड़ 23 लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही है जिसमें खण्ड की 35 पंचायतों का चयन करके इस क्षेत्र की 11 हजार 493 हेक्टयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचयाती राज, पशु पालन तथा मत्स्य पालन मंत्री  श्री विरेन्द्र कंवर ने गत दिवस पांवटा में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अर्न्तगत वर्तमान में 676 कार्य प्रगति पर है तथा जिसमें से 563 कार्य को पूर्ण हो चुके है तथा उन्होंने शेष 113 कार्य को जल्द ही पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

You may also likePosts

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अतंर्गत पांवटा में 7 करोड़ 40 लाख रूपये की राशि से 31 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा जिसमें सेे 24 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष सात शौचालयों का कार्य प्रगति पर है तथा 8575 व्यक्तिगत शौचालय बनकर तैयार हो चुके है।

उन्होंने बताया कि मनरेगा द्वारा 4 करोड़ 11 लाख रूपये की राशि व्यय करके 1148 परिवारों को लाभान्वित कर 2 लाख 20 हजार रोजगार दिवसों का सर्जन किया गया है जिसमें विशेष रूप से भूमि सुधार व जन सरक्षण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड पांवटा में बीपीएल के द्वारा पात्र व्यक्तियों के नाम जोडे जा चुके है तथा समस्त पंचायतों मंे परिवार रजिस्टरों को ऑनलाइन कर दिया गया है।

उन्होंने किसानों व बागवानों से आग्र्रह किया कि वह खेतीबाड़ी के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन इत्यादि कार्य भी करे ताकि  उनकी आय को बढ़ाया जा सके। इससे पूर्व उन्होंने किशनपुरा के ग्राम पंचायत भाटावाली में चार लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर, अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, बीडीसी अध्यक्ष पावंटा साहिब रमेश तोमर एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कमचारी भी मौजुद थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!