( जसवीर सिंह हंस ) जिला सिरमोर के गगिरिपार क्षेत्र शिलाई मैं दौरे में आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का शिलाई द्वारा बहुत निराशजनक रहा जहां शिलाई की जनता को शिलाई जैसे दुर्गम क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य केंद्र में बहुत कुछ उम्मीदें केंद्र स्वच्छता मंत्री से थे वही जगह प्रकाश नड्डा ने शिलाई की जनता को पूरी तरह निराश किया है |
शिलाई का स्वास्थ्य केंद्र मात्र दो डॉक्टरों के सहारे चला हुआ है जबकि सैकड़ों लोग रोज इलाज के लिए शिलाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं तथा शिलाई क्षेत्र में रोजाना एक-दो एक्सीडेंट होते रहते हैं क्योंकि यह पहाड़ी इलाका है और यहां पर ऐसे घटनाएं लगभग होती रहती है शिलाई के इस स्वास्थ्य केंद्र में ना तो लोगों को ऑक्सीजन की सुविधा मिलती है और ना ही बच्चों के इलाज के लिए कोई शिशु रोग विशेषज्ञ है |
शिलाई जैसे दुर्गम क्षेत्र के के लिए सरकार के द्वारा विशेष इंतजाम करना चाहिए वही पर ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया स्थानीय भाजपा विधायक उनकी तारीफे कर रहे हैं नेताओं व मंत्रियों की अपने दुर्गम क्षेत्र में पूरी सेवाएं की जा रही है लेकिन क्षेत्र की समस्याओं का निवारण करने का कोई विचार नहीं कर रही है |
शिलाई कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सीताराम शर्मा का कहना है की सांसद वीरेंद्र कश्यप ने गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित कराने के लिए शिलाई के जनता से कई बार वादा किया है लेकिन अभी तक वादे ही कर रहे हैं निवारण अभी तक नहीं हो पाया है लोकसभा के चुनाव नजदीक आने के कारण शिलाई क्षेत्र में घूम जरूर रहे हैं लेकिन शिलाई की जनता लोकसभा चुनाव में इसका हिसाब जरूर मांगेगी
कांग्रेस मंडल महासचिव अतर राणा रणजीत नेगी, रमेश नेगी, नेतर चौहान ,लाल सिंह ठाकुर, प्रताप चौहान शिलाई के युवा नेता विपिन सिंह चौहान,पदम नेगी , किशन का कहना है की हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र तथा जनजातीय क्षेत्र का जो मुद्दा कई समय से चल रहा है इन मुद्दों को पूरा होने की हमें उम्मीद थी लेकिन इनमें से एक भी मुद्दा पूरा नहीं हो पाया