( जसवीर सिंह हंस ) अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर श्री दिलीप चौहान ने आज यहां जिला परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिप सदस्यों द्वारा उठाए गए जनहित के मुददों को गंभीरता लें और जो समस्याऐं उनके क्षेत्राधिकार में आती हैं उनका निपटारा अविलंब किया जाए ।
उन्होने सदस्य विनय गुप्ता द्वारा उठाए गए काला अंब टोल बेरियर के मुददे बारे आबकारी एवं कराधान विभाग को निर्देश दिए कि ट्रेक्टर मालिकों से बेरियर पर निर्धारित शुल्क लिया जाए और अधिक शुल्क लेने वाले कर्मचारी पर आवश्यक कार्यवाही की जाए । सदस्य विनय गुप्ता ने बैठक में कहा कि लोगों को अभी तक वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) संबधी कोई जानकारी नहीं है जिस कारण लोग अपने हकूक से वंचित रह रहे हैं । उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में वन अधिकार अधिनियम के बारे लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करने बारे आग्रह किया जिस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस बारे जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही की जा रही है ।
बैठक में सदस्य प्रताप चौहान ने शिलाई में पानी की समस्या बारे पूछे गए प्रश्न पर अध्यक्ष ने आईपीएच विभाग को निर्देश दिए कि शिलाई में पानी की बेहतर व्यवस्था की जाए । उन्होने बताया कि शिलाई शहर की पेयजल समस्या से निपटने के लिए 25 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है जिसे सरकार को स्वीकृति हेतू भेजा गया है जिसके बनने से शिलाई शहर की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा ।
श्री दलीप चौहान ने विनय गुप्ता द्वारा गिरदावरी संबधी मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया कि पटवारी को कार्यलय में बैठने की बजाए मौके पर जाकर गिरदावरी करने के निर्देश दिए जाऐं ताकि भूमि की असली किस्म का इंद्राज राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो सके । उन्होने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला की सभी पंचायतों घरों में एलईडी बल्ब लगाए जाऐं ताकि बिजली की कम खपत सुनिश्चित हो सके ।
अध्यक्ष जिला परिषद ने सभी सदस्यों द्वारा उठाए गए परिवहन निगम संबधी मामले पर क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नाहन को निर्देश दिए कि रात्रि बस सेवाओं को नाहन के वाया दिल्ली गेट चलाया जाए ताकि रात्रि को लोगों को कोई असुविधा न हो । इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों की रात्रि बसों द्वारा सवारियों को दोसड़का में उतारा जाता है जिस कारण यात्रियों को रात्रि में नाहन आने की काफी परेशानी पेश आती है ऐसी स्थिति में उन्होने परिवहन निगम को रा़ित्र में एक लोकल बस आरंभ करने के लिए आग्रह किया ।
अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी ने बैठक मे आए सभी सदस्यों का स्वागत किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदन में सदस्यों द्वारा उठाए गए मुददों को समयबद्ध हल किया जाए ।जिला पंचायत अधिकारी एमएस नेगी द्वारा बैठक में क्रमवार मुददों को प्रस्तुत किया गया ।बैठक में उपाध्यक्ष जिप परिक्षा चौहान, जिप सदस्य विनय गुप्ता, शकुंतला प्रकाश, प्रताप चौहान, बेलमंती पुंडीर, मनीष चौहान, विजय कुमारी, चैन सिंह सहित जिला की पंाच पंचायत समितियों के अध्यक्ष व अन्य सदस्यगण और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।