( जसवीर सिंह हंस ) खुम्ब अनुसंधान निदेशालय चंबाघाट, सोलन में उद्यमियों के लिए सात दिवसीय मशरूम उत्पादन तकनीक प्रशिक्षण कार्यक्रम गत दिवस संपन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. वी.पी. शर्मा ने की।
डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मशरूम उत्पादन स्वरोजगार अपनाने का बेहतर माध्यम है तथा इसके द्वारा युवा अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकते हैं। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को खुम्ब उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया तथा आश्वासन दिया कि निदेशालय खुम्ब उत्पादन से संबंधित उनकी सभी समस्याओं के निवारण के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. महन्तेश शिरूर ने कहा कि सात दिवसीय यह प्रशिक्षण शिविर 18 से 24 अप्रैल, 2018 तक आयोजित किया गया। शिविर में देश के 20 विभिन्न राज्यों की 9 महिलाओं सहित 46 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। शिविर में खुम्ब उत्पादन संबंधी सभी पहलुओं जैसे स्पॉन, पोषाहार, कम्पोस्ट, फसल प्रबंधन, फसल संरक्षण सहित अन्य पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में व्याख्यान के अतिरिक्त मशरूम की विभिन्न किस्मों जैसे बटन, ढिंगरी, पराली तथा शिटाके के उत्पादन के विषय में व्यवहारिक जानकारी भी प्रदान की गई। प्रशिक्षुओं को मशरूम उत्पादन के संबंध में अन्य सभी विस्तृत जानकारियां प्रदान की गई।इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ. बृज लाल अत्री, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. श्वेत कमल, डॉ. योगेश गौतम, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अनुराधा श्रीवास्तव तथा डॉ. अनुपम, प्रशिक्षणार्थी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।