( जसवीर सिंह हंस ) जिला सिरमौर में लोगों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमो के बारे जागरूक करने के उद्ेश्य से परिवहन विभाग द्वारा 23 अप्रैल, से 30 अप्रैल, 2018 तक 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिरमौर सुनील शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज नाहन शहर मंे वाहनों पर सड़क सुरक्षा संबंधी स्टीकर लगाने के अतिरिक्त वाहन चालकों को पम्पलेट वितरित किए गयेे।
उन्होंने बताया कि इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमो की जानकारी दी जा रही है जिसमें दो पहियां चालकों को हेल्मेट लगाने, वाहन को निर्धारित गति सीमा मंे चलाने तथा वाहन चलाते समय नशे व मोबाईल का प्रयोग न करने बारे हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को नाहन में सब्जी मण्डी पासिग स्थल पर सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।