( जसवीर सिंह हंस ) उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला की सड़कों पर चिन्हित किए गए दुर्धटना संभावित ब्लैक स्पॉटस को आगामी चार माह के भीतर दुरूस्त किया जाए ताकि भविष्य में इन स्थलों पर किसी प्रकार की वाहन दुर्घटना पेश न आए।
उपायुक्त सिरमौर आज यहां सड़कों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आयोजित राष्ट्रीय उच्च मार्ग, लोक निर्माण, परिवहन और अन्य संबधित विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । उन्होने कहा कि जिला में नेशनल एंबुलैंस 108 द्वारा कुल 55 स्थानों पर पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए है जिनमें से 28 ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय उच्च मार्ग-7 पर चिन्हित किए गए है ।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार सड़कों पर संकेत चिन्ह ऐसे स्थलों पर प्रदर्शित किए जाऐं ताकि वाहन चालक को स्पष्ट रूप से दिखाई दे । उन्होने कहा कि सड़कों पर निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप ही स्पीड ब्रेकर स्थापित किए जाए और स्पीड ब्रेकर को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया जाए ताकि वाहन चालक स्पीड ब्रेकर को धीमी गति में पार कर सके । उन्होने सड़कों पर पड़े गडडों को भी भरने के लिए विभाग को आवश्यक निर्देश दिए ताकि गडडों के कारण कोई दुर्घटना न हो ।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के नेशनल हाई वे तथा राज्य की अन्य सड़कों पर शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की जाए । उन्होने एनएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कार्यरत सभी होटल मालिकों को भी हिदायत दी जाए कि यदि कोई वाहनधारक शौचालय इत्यादि के लिए होटल के पास रूक जाता है तो उसे मना न किया जाए और सरकार के इन आदेशों की अनुपालना की जाए ।उन्होने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थलों पर क्रेश बेरियर, पैराफिट व अन्य पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए जाऐं ताकि चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर कोई दुर्घटना न हो ।
उन्होने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि जिला में निजी बसों पर हो रही ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी पग उठाए जाऐं । उन्होने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र के रूटों पर जाकर औचक निरीक्षण करे और ओवर लोड्रिग तथा अन्य यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए । उन्होने आरटीओ को निर्देश दिए कि जिला में विभिन्न स्कूलों द्वारा चलाई जा रही बसों का भी निरीक्षण करे और निधारित मापदण्ड पूरा न करने वाले स्कूल बस मालिकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए ।
बैठक में सहायक आयुक्त एसएस राठौर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा, डीएसपी बबीता राणा के अतिरिक्त लोक निर्माण, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, नगर परिषद नाहन और पांवटा के कार्यकारी अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया ।