( धनेश गौतम) सांप का नाम सुन लेते ही हर गली हर मुहल्ले में भय का माहौल बन जाता है और लोग उस स्थान से भागने को मजबूर हो जाते हैं जहां सांप निकलते हैं। लेकिन यहां देवभूमि में एक ऐसा शख्स भी है जिसका नाम सुनते ही नागराज उसकी बाहों में झूमने लगते हैं। यह कोई सपेरा नहीं बल्कि मीडिया जगत से जुड़ा कलम का प्रखर सिपाही खोखन गांव का सोनू ठाकुर है।
https://youtu.be/TxDILOOJhqI
सोनू ठाकुर की सांप प्रजाति से ऐसी दोस्ती है कि सांप भी सुरक्षित बचता है और किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचता। सोनू ठाकुर अभी तक कुल्लू व भुंतर में 330 सांपों को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ चुके हैं। कहीं भी सांप निकल जाते हैं तो तुरंत सोनू को बुलाया जाता है। सोनू के पहुंचते ही सांप बिलों से भी बाहर निकल जाते हैं और उनकी बाहों में जाना सुरक्षित समझते हैं। सांप किसी के घर में भी कहीं भय से छुप जाता है तो सोनू के आते ही बाहर आ जाता है।
हम यूं कहें कि सोनू व नाग राजों का जन्मों जन्मों का रिश्ता है यह यह प्रजाति सोनू को पहचान लेती है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। सोनू को अभी तक इस बहादुरी के कार्य के लिए कई संस्थाएं सम्मानित कर चुकी है और सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ना अब सोनू का शौक बन गया है। सोनू हर काम को छोड़कर उस स्थान या घर में तुरंत पहुंच जाता है जहां सांप निकलता है और सांप को पकड़ लेता है। इसके बाद सोनू सांप को पकड़ कर उसके साथ खेलता भी है और प्यार भी करता है फिर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देता है।