बीबीएन क्षेत्र में ठोस कचरा प्रबन्धन संयंत्र स्थापित किया जाएगाः मुख्यमंत्री

You may also likePosts

बद्दी -बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन)औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण को प्रभावी रूप से नियंत्रण तथा कम करने के लिए अत्याधुनिक नागरिक ठोस कचरा प्रबन्धन संयंत्र स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह बात वीरवार शाम यहां ‘हिमाचल इंडस्ट्रीज पोस्ट इन्सेंटिव ऐरा टरर्निंग एसपीरेशनज इन्टु रियल्टिज’ विषय पर बद्दी-बरोटीवाला नालागढ़ उद्योग संघ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
जय राम ठाकुर ने इस संयत्र के लिए 3 करोड़ रुपये की घोषणा की तथा कहा कि संयत्र इस औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण पर रोकथाम लगाने की दृष्टि से सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तीव्र औद्योगीकरण के लिए कार्य कर रही है, लेकिन इसके साथ ही प्रदेश के स्वच्छ वातावरण को बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदान करने से औद्योगीकरण को राज्य में बहुत बढ़ावा मिला है। हालांकि प्रोत्साहन पैकेज ने प्रदेश के लिए चुनौती प्रस्तुत की है, लेकिन सरकार सुनिश्चित करेगी कि उद्यमियों को उत्कृष्ठ निवेश वातावरण उपलब्ध हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की तथा उनसे उत्तरी-पूर्वी राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश को प्रोत्साहन प्रदान करने का आग्रह किया ताकि औद्योगीकरण की गति प्रभावित न हो।
जय राम ठाकुर ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद देश के किसी भी भाग में उद्यमियों को निवेश करने के लिए समान मंच उपलब्ध हुआ है। बहुतायत में जल विद्युत, बेहतर कानून व्यवस्था, शान्त औद्योगिक वातावरण तथा उत्तरदायी प्रशासन उपलब्ध होने के कारण हिमाचल प्रदेश अन्य राज्यों के मुकाबले उद्यमियों के लिए बेहतर विकल्प है। हालांकि प्रदेश में भौगोलिक दृष्टि से कुछ चुनौतियां सामने आती हैं, लेकिन प्रदेश सरकार निवेशकों को सुविधा प्रदान करने के लिए इन समस्याओं के निवारण के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बद्दी में ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में प्रशासन तंत्र को सुदृढ़ तथा और प्रभावशाली बनाया जाए।
उन्होंने प्लाटों के आकार के अनुसार औद्योगिक प्लाटों पर किराया शुल्क को हटाने तथा अनअर्नड औद्योगिक प्लाटों पर भूमि बिक्री कर को 50 प्रतिशत, 30 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत से घटाकर क्रमशः 20 प्रतिशत, 10 प्रतिशत तथा 5 प्रतिशत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने के लिए धारा-118 को सरल बनाने की सम्भावनाओं पर भी कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में 30 करोड़ रुपये खर्च कर तीनों मुख्य सड़कों का स्तरोन्नयन किया जाएगा।
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को 38.37 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए उद्योगपतियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यहा राशि मुश्किल समय में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सहायक सिद्ध होगी।
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास हिमाचल प्रदेश को देश का सबसे अधिक विकसित औद्योगिक राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि बद्दी बरोटीवाला और नालागढ़ क्षेत्र सबसे अधिक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर कर आया है और सरकार इस क्षेत्र को देश के आदर्श औद्योगिक केन्द्र के रूप में बनाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को प्रदेश के आंतरिक क्षेत्रों तक पहुंचाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने उद्यामियों से हिमाचल युवाओं को भविष्य में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाईयों में कम से कम 80 प्रतिशत रोज़गार प्रदान करने का आग्रह किया।
बीबीएन उद्योग  संघ के अध्यक्ष सैलेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गुलेरिया ने इस अवसर पर पावर प्वांइट प्रस्तुति दी। उन्होंने संघ की विभिन्न मांगों का भी ब्यौरा दिया।विधायक परमजीत सिंह पम्मी, मुख्य सचिव विनीत चौधरी अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, मनीषा नंदा, राम सुभाग सिंह, निशा सिंह और तरूण कपूर, प्रधान सचिव उद्योग आर.डी. धीमान, निदेशक उद्योग राजेश शर्मा, सीईओ बद्दी-बरोटीवाला नालागढ़ विकास प्राधिकरण के.सी. चमन, सलाहकार उद्योग राजेन्द्र चौहान, सलाहकार योजना बासु सूद सहित अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!