(जसवीर सिंह हंस) बद्रीनगर में एक कार चालक ने अनोखे कारनामे को अंजाम दिया है। चालक ने कार को हवा में उड़ाकर नाली पार लैंडिंग करवा दी। सुखद बात यह रही की इस दुर्घटना में जहां एक ओर कार चालक सुरक्षित बच गया, वहीं दूसरी नाली को भी ज्यादा नुक्सान नहीं पहुंचा। कार चालक कार चलानी सिख रहा था |
बता दें कि कार चालक से बद्री नगर से जामनीवाला की ओर आ रहा था। इस दौरान कार वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिस वजह से कार सड़क के किनारे नाली के पार जा गिरी। शुभ्खेड़ा निवासी चालक ने बताया की उसकी कार का टायर पंचर हुआ था जिससे उसका कार से संतुलन बिगड़ गया था |बाद में क्रेन की सहायता से कार को निकल कर सीधा कर बाहर निकाला गया | गत दिनों पूर्व भी हिमाचल में ऐसा कारनामे किये जाने के मामले सामने आये है