( जसवीर सिंह हंस ) विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज झमिरियां – रामाधौन- धगेड़ा सड़क के दोघाट खाला पर दो करोड़ की लागत से निर्मित वाहन योग्य पुल का लोकापर्ण किया । इस पुल के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को हर मौसम में आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी । उल्लेखनीय है कि बरसात के दौरान दोघाट खाला में बाढ़ आने पर इस क्षेत्र के साथ लगने वाले अन्य गांव कट जाते थे जिससे लोगों विशेषकर रोगियों और नगदी फसलों को मण्डियों तक पहूंचाने में काफी असुविधा पेश आती थी ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को पुल निर्मित होने की बधाई देतेे हुए कहा कि उनके द्वारा पिछले अपने विधायक कार्यकाल के दौरान इसे विधायक प्राथमिकता में डाला गया था और इस पुल की डीपीआर तैयार करके इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धनराशि का प्रावधान किया गया था । उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को आश्वासन नहीं बल्कि लोगों की सेवा व विकास करने पर विश्वास रखती है। उन्होने बताया कि वर्तमान में नाहन निर्वाचन क्षेत्र में 13 वाहन योग्य पुलों का निर्माण किया जा रहा है जिससे इस निर्वाचन क्षेत्र की प्रमुख सड़कों में हर मौसम में वाहनों के आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि कन्यौण से धगेड़ा के लिए वाया रेसला-रोज बांदली से एक नई सड़क निर्मित करने के लिए सर्वेक्षण करवाया जा रहा है और इस 21 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर एक करोड़ से अधिक राशि व्यय होगी । उन्होने कहा कि इस सड़क के निर्मित होने से इस क्षेत्र के 16 गांव की लोग लाभान्वित होगें । उन्होने कहा कि झमिरियां- रामाधौण सड़क के पांच किलोमीटर हिस्से को पक्का करने के लिए 45 लाख की राशि स्वीकृत की गई और लोक निर्माण विभाग को शीघ्र कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए है । उन्होने दोघाट खाला के पुल के साथ वर्षा शालिका निर्मित करने के लिए भी लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए ।
डॉ0 बिंदल ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि कन्यौण और रामा में पेय जल समस्या के निदान के लिए स्थापित किए गए बौरवैल में विद्युत आपूर्ति शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए ताकि लोगों के टेंक तक पानी पहूंचाया जा सके । उन्होने कहा कि विकास की कोई सीमा नहीं होती परन्तु जिस प्रकार अतीत में नाहन निर्वाचन विकास के क्षेत्र में उपेक्षित रहा है वह एक चिंता का विषय है । उन्होने लोगों को आश्वासन दिया कि नाहन निर्वाचन के विकास में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा ।
इससे पहले जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिप सदस्य मनीष चौहान, पूर्व अध्यक्ष पंचायत समिति सुरेश कुमार ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर इस क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी पंचम कुमार, वीरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और पुल को रिकार्ड समय में निर्मित करवाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर अधीशासी अभियंता लोक निर्माण अनिल शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत राकेश कपूर, स्थानीय प्रधान शांति देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।