( जसवीर सिंह हंस ) भगवान बुद्ध द्वारा विश्व को अहिंसा परमोधर्मा का पाठ पढाया गया था जोकि मानव के लिए सबसे उत्तम संदेश है जिसका अनुसरण समाज के हर व्यक्ति को अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए करना चाहिए। यह उद्गार विधान सभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने आज यहां प्रताप भवन के सभागार मंे अखिल भारतीय कोली समाज जिला सिरमौर द्वारा आयोजित 2562वीं बुद्ध जयन्ती के अवसर पर आयोजित एक समारोह के उपलक्ष्य पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डा0 बिन्दल ने कहा कि महात्मा बुद्ध के सिद्वान्त जिनमें झुठ न बोलो, चोरी न करो, अंहिसा के मार्ग पर चलो, नशे का सेवन न करे ऐसे विचार हमे अपने जीवन में अपनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्व ने कहा था कि अपने द्वीप स्ंवय बनो।
उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध का अवतरण न केवल भारत के लिए है बल्कि यह पूरे विश्व के लिए है। महात्मा बुद्ध मानवता के लिए अवतरित हुए है। हमें अपना जीवन कैसे जीना चाहिए इसकी शिक्षा हमें महात्मा बुद्व से मिलती है। महात्मा बुद्ध द्वारा भारतीय संस्कृति आज पूरे विश्व में फैली है। हमें उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए आज भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द इसी समाज से है जो एक गौरव का विषय है।
उन्होंने कहा कि यह समाज 2500 वर्षों से भारत की सेवा कर रहा है तथा देश की उन्नति व तरक्की में इस समाज का बहुत योगदान है। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज तभी प्रगति करता है जब उसके अग्रज लोग समाज को आगे लाने के लिए प्रेरित करते है तभी समाज का सम्पूर्ण विकास संभव है। उन्होनंे कहा कि देश के विकास के लिए सामाजिक समरसता की आवश्यकता है तभी देश आगे बढे़गा।
डा0 बिन्दल ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रो0 वलवीर सिंह, राम स्वरूप चौहान, राम चन्द्र वर्मा और मनी राम पुण्डीर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रधान जिला कोली समाज भगत राम पुण्डीर, दीन दयाल वर्मा, प्रो0 बलवीर सिंह ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी तथा समृति चिन्ह भंेट किए जबकि श्री रामस्वरूप और उपेन्द्र तोमर ने विधायक पच्छाद क्षेत्र सुरेश कश्यप को भी शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर डा0 राजीव बिन्दल ने अखिल भारतीय कोली समाज द्वारा प्रकाशित कलेण्डर का विमोचन भी किया।
आज महात्मा बुुद्ध की शिक्ष़्ााऐं प्रासंगिक है जिनका हमें अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए। महात्मा बुद्ध को 35 वर्ष की आयु में उन्हें ज्ञान प्राप्त हो गया था जो आज विश्व के अनेको देशों में बुद्ध धर्म के अनुयायी है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदेश कोली समाज प्रोफेसर बलवीर सिंह, कोली समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीन दयाल वर्मा, जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, डा0 राम गोपाल वर्मा, गुरूदयाल पंवर, मोहन सिंह, उपेन्द्र तोमर, रंगी लाल ने अपने विचार रखे।इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता राकेश गर्ग, नगर पंचायत पार्षद श्यामा पुण्डीर, राम स्वरूप चौहान, पार्षद सरोज विक्रम तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।