( जसवीर सिंह हंस ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव तथा युवाओं के उत्साह का समन्वय ही भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश एवं विश्व गुरू बना सकता है। डॉ. सैजल आज सोलन के पुराने उपायुक्त कार्यालय स्थित अपना घर में आयुष्मान भारत योजना के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल विद्युत बोर्ड पैंशनर संघ के सेवानिवृत इंजीनियर बीके सूद ने की। डॉ. सैजल ने कहा कि बुजुर्गों ने अपना सर्वश्रेष्ठ समय समाज, प्रदेश तथा देश हित में लगाया है। उन्होंने कहा कि आयु की इस सांझ में हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि अपने बुजुर्गों को यथोचित सम्मान दें और उनकी पूरी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि अनुभव तथा उत्साह का मिलन सदैव सफलता का सूचक होता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने वृद्धजनों के अनुभव से सीख लें और सकारात्मक ऊर्जा के साथ देशहित में अग्रसर हों।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान में वरिष्ठ नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे न केवल सामाजिक समरसता को पूरी तरह स्थापित करने में योगदान दे सकते हैं अपितु स्वच्छता के महत्व से सभी को परिचित करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे पर्यटन स्थल के लिए स्वच्छता का महत्व अन्य राज्यों की तुलना में कहीं अधिक है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे आंतरिक तथा बाहरी स्वच्छता पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि युवाओं को नैतिक मूल्यों को अपनाना होगा, नशे से दूर रहना होगा और ये प्रण लेना होगा कि वे अपने परिवेश को साफ-सुथरा रखने में सहायक बनेंगे।
डॉ. सैजल ने जिला पैंशन संघ तथा प्रदेश विद्युत बोर्ड पैंशन संघ के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे प्रदेश हित में योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में सहयोग करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. आरके दरोच ने इस अवसर पर आयुष्मान भारत तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्रदान की।
जिला पैंशनर संघ के अध्यक्ष जयदेव शर्मा ने कहा कि जिले में रह रहे विभिन्न पैंशनर सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में वृद्धजनों के लिए अधिक सेवाएं आरंभ करने तथा पैंशनरों की विभिन्न मांगे प्रस्तुत की। संघ के सेवानिवृत प्रो. आरके पठानिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष मीरा आनंद, जिला पैंशनर संघ के संस्थापक सदस्य केएल पराशर, भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पैंशनर संघ के सलाहकार एचएन कश्यप, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, नगर परिषद सोलन के मनोनीत पार्षद नरेश गांधी तथा भरत साहनी, जिला पैंशनर संघ एवं विद्युत बोर्ड पैंशनर संघ के सभी पदाधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी वंदना चौहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. चंद्रेश्वर शर्मा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक तथा बड़ी संख्या में छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।