नाहन क्षेत्र की तीन पंचायतों की सड़कों के निर्माण पर व्यय होगें साढ़े 22 करोड़

 

( जसवीर सिंह हंस ) नाहन निर्वाचन क्षेत्र की तीन पंचायतों बनकला, मातर भैडो तथा सतीवाला पंचायतों में अगले  तीन वर्षों के दौरान विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर  22 करोड 50 लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी जिससे इन पंचायतों में लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी ।

You may also likePosts

यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज नाहन के समीप  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित होने वाली खजुरना-मालोवाला तीन किलोमीटर लंबी सडक के (उन्नयन) पक्का करने का भूमि पूजन करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी । उन्होने बताया कि इस सड़क पर डेढ करोड़ की राशि व्यय की जा रही है ।

उन्होने बताया कि शम्भुवाला-मातरभेड़ो सात किलोमीटर सड़क के सुधार एवं  पक्का करने पर चार करोड 65 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है और शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा । इसके अतिरिक्त  नलका समालका सडक के निर्माण पर 4 करोड 25 लाख रूपये की राशि व्यय होगी और इस सड़क के निर्माण का शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा।

डॉ0 बिंदल ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-07 पर कन्योण खाले पर एससीएसपी योजना के तहत दो करोड 20 लाख रूपये की लागत से पुल का निर्माण कार्य  प्रगति पर है तथा यह सभी निर्माण कार्य एक साल के भीतर पूर्ण कर लिए जाएंगे।     उन्होंने कहा कि शम्भुवाला-कून नरेला सड़क पर पुल तथा मक्कडवाली सुखेखाला पर पुल बनाने के लिए डीपीआर  बनाई जा रही है तथा खजुरना गणेश का बाग डाकवाली सड़क पर 2 करोड 22 लाख रूपये व्यय किए जा रहे है तथा सितम्बर माह में इसका लोकार्पण होगा।

इससे पहले जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा ज्वाला नवयुवक मण्डल मालोवाला ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।  इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री दीन दयाल वर्मा, ने अपने विचार रखे।     इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता महेश सिंगल, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अनिल शर्मा, एसडीओ दलवीर सिंह राण, बीडीसी अध्यक्ष कविता चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत वनकला तपेन्द्र शर्मा, बीडीसी सदस्य स्नेह लता , भाजपा जिला सचिव प्रताप ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!