( जसवीर सिंह हंस ) जिला रेडक्रॉस सोसायटी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भारत सरकार के नियमानुसार 12 प्रतिशत ईपीएफ मिलेगा । इसके अतिरिक्त इन कर्मचारियों को पहली अप्रैल, 2017 से बढ़ी हुई दैनिक मजदूरी की दरों का बकाया भुगतान भी किया जाएगा ।
इस आश्य की जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां जिला रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी में कुल 13 कर्मचारी कार्यरत है और इन कर्मचारियों को इर्0एस0आई0 के माध्यम से चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी जिसके लिए कर्मचारी के वेतन से 1.67 प्रतिशत ई0एस0आई0 की कटौती की जाएगी ताकि इन कर्मचारियों को अपना उपचार करवाने में कोई समस्या उत्पन्न न हो ।
उन्होने कहा कि माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर के परिसर में रेडक्रॉस की ओर से विभिन्न रोगों के लक्षण की जांच हेतू न्यूनतम दर पर प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी ताकि इस क्षेत्र के लोगों और मंदिर में आने वाले श्रद्धाुलों को सुविधा मिल सके ।
उपायुक्त ने बताया कि विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर 8 मई को जिला परिषद भवन के हॉल में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त रैफल ड्रॉ भी निकाला जाएगा जिसमें विजेताओं को आकर्षक ईनाम दिए जाएगें । उन्होने रेडक्रॉस सोसायटी के सभी आजीवन एवं अन्य सदस्यों से आग्रह किया इस समारोह को सफल बनाने में अपना रचनात्मक सहयोग दे और रेडक्रॉस सोसायटी में अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाने का प्रयास करें ताकि रेडक्रॉस संस्था को सुदृढ़ किया जा सके ।
उन्होने बताया कि विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा । इसके अतिरिक्त लोगों की सुविधा के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया जाएगा जिसमें एलोपेथिक, आयुर्वेदिक और हौम्योपेथिक के चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी और दवाईयां भी मुफ्त वितरित की जाएगी । बैठक में सहायक आयुक्त एंव सदस्य सचिव रेडक्रॉस सोसायटी एस0एस0 राठौर, गैर सरकारी सदस्य नसीम मोहम्मद दीदान, डॉ0 एसके सबलोक , याकूब बेग सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।