युवा पीढी अपनी सामथ्र्य, शक्ति, संगठन व ज्ञान का प्रयोग देश हित और स्वरोजगार की ओर लगाए ताकि भविष्य के भारत की तस्वीर और अधिक सशक्त हो और युवा वर्ग आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन प्रभावी ढंग से कर सके। यह उदगार घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र गर्ग ने ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आयोजित आजिविका और कौशल विकास दिवस के अवसर पर व्यक्त करते हुए कहा कि 14वें वित आयोग के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत को 80-80 लाख रूपये का प्रावधान किया गया। जिसमें हर वर्ष 16 लाख रूपये की राशि पंचायत के विकासात्मक कार्याें के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होनें कहा कि गांव विकसित होगें तो रोजगार के अवसर बढने के कारण युवाओं को शहरों का रूख नहीं करना पडेगा। उन्होनें कहा कि ग्राम आधारित अर्थ व्यवस्था सुदृढ होनें से ही देश का विकास सम्भव है।राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार का प्रयास है कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पंहुच सके। उन्होनें कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को तीव्रता दी जा रही है।
लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। उन्होनें कहा कि सरकार का मुख्य उदेश्य है कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को आजीविका के साधन उपलब्ध करवाकर स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाया जाए।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी घुमारवीं मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी व महिलाओं की आजीविका को बढाने के लिए निर्मित स्वंय सहायता समूहों के सन्दर्भ में महिलाओं से आहवान किया कि संगठित होकर अपने उत्तम उत्पादों को जिला फैडरेशन तक पंहुचाए। उन्होनें महिलाओं से आग्रह किया कि वह समाज में फैली कुरितियों को दूर करने के लिए अपना योगदान दें।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दे कर लोगों से उनका लाभ उठाने का आग्रह किया।इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र गर्ग ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन युवाओं को कौशल विकास व स्वरोजगार के सन्दर्भ में जानकारियां उपलब्ध करवाकर जागरूक करेगी।
ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आजीविका एंव कौशल विकास दिवस के अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार ने आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरठी में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आज के परिवेश में आवश्यक है कि युवा वर्ग सरकारी नौकरियों के पीछे भागने के बदले अपना ध्यान स्वरोजगार की ओर लगाए। जिसमें सरकारी नौकरियांे की अपेक्षा अधिक धन अर्जित करने के अवसर है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार, उपमण्डल अधिकारी ना. घुमारवीं शशी पाल शर्मा, बी.डी.सी. अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अश्वनी रतवान, बाल विकास अधिकारी कौशल्या बंसल के अतिरिक्त स्थानीय गंणमान्य लोग उपस्थित रहे।