उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने तहसीलदार ददाहु तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन नाहन को निर्देश देते हुए कहा कि ददाहु बस स्टैड के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया जाए ताकि ददाहु में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैड का निर्माण किया जा सके।
उपायुक्त आज यहां ग्राम पंचायत ददाहू में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यांे की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने ददाहु बाजार में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार ददाहु, एसडीओ लोक निर्माण विभाग तथा पुलिस विभाग के यातायात प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि ददाहु बाजार में सड़क के दोनो ओर पीली पट्टी लगाई जाए तथा इस पट्टी से बाहर सामान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाऐं।
उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणुका विकास बोर्ड को निर्देश देते हुए कहा कि परशुराम ताल से निकलने वाले अतिरिक्त पानी को रोका जाए ताकि गर्मियों में परशुराम ताल का पानी कम न हो और ताल की सुन्दरता बनी रहे।
उपायुक्त ने ददाहु कस्बा की सफाई के लिए जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ठोस कचरा प्रबन्धन के लिए भूमि हस्तान्तरन का मामला जल्द तैयार किया जाए ताकि ददाहु में ठोस कचरा प्रबन्धन का कार्य आरंभ किया जा सके। उन्होंने ददाहु गौशाला परिसर में सामुदायिक शौचालय बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त गौशाला में 60 गौवंश को रखने केे लिए गौशाला का विस्तार किया जाए।
पंचायत की आय बढ़ाने के लिए उपायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि पार्किग के पास पंचायत की जमीन पर दुकाने बनाने के लिए भूमि हस्तान्तरन तथा कार्य योजना शीघ्र तैयार करे इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए रती राम, खण्ड विकास अधिकारी अनुप शर्मा, जिला योजना अधिकारी अनुज कुमार, जिला खनन अधिकारी श्री सुरेश भारद्धाज सहित ग्राम पंचायत ददाहु के विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे।