( जसवीर सिंह हंस ) उपमंडल पांवटा साहिब में 26 नंबर फार्म भरने वाले पर आबकारी एंव काराधान विभाग के सहायक आयुक्त अधिकारी ने कारवाई की । प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में जीएसटी लागू होने के बाद बिल के साथ लगने वाले वेट भरने के लिये 26 नंबर फार्म भरना बंद हो गया था लेकिन पांवटा साहिब में कई जगह पर 26 नंबर फार्म भरे जा रहे थे।
जिसके बाद आबकारी एंव कराधान जिला उप आयुक्त जीडी ठाकुर के आदेश पर शुक्रवार को पांवटा साहिब के बहरहाल, रामपुरघाट व गोविंद घाट पर पांवटा साहिब के सहायक आयुक्त ज्योति स्वरूप शर्मा ने निरीक्षण कर 26 नंबर फार्म भरने वाले आफिस को बंद करवाया और साथ ही हिदायत दी गई की अगर फर से 26 नंबर फार्म भरते पकड़े गये तो भारी जुर्माना किया जायेगा।
उधर पावटा साहिब के आबकारी एंव काराधान सहायक आयुक्त अधिकारी ज्योति स्वरूप शर्मा ने बताया की जीएसटी लागू होने के बाद 26 नंबर फार्म भरना बंद था लेकिन कई जगह पर 26 नंबर फार्म भरे जा रहा था शुक्रवार को हिदायत देकर बंद करवाया गया है।