( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी का एक मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की शिकायत नाहन पुलिस थाने में पहुंची है। उधर, पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बलबीर ठाकुर निवासी भलाड़ तहसील रेणुका ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले हरिपुरधार के पटवार सर्कल भराड़ में अपनी जमीन में मोबाइल टावर लगाने के लिए कंपनी के किसी व्यक्ति से बात की थी। कंपनी के कथित कर्मचारी ने अपने आप को बीकानेर (राजस्थान) का बताते हुए अपना नाम रघुवीर यादव बताया। आरोपी ने मोबाइल टावर लगाने के लिए फाइल तैयार करने का खर्चा 1500 रुपये बताया।
इसके बाद जब भी उस व्यक्ति से बात हुई तो उसने कंपनी से परमिशन और इंश्योरेेंस सहित अन्य खर्चों का हवाला देते हुए पैसे उसके खाते में ट्रांसफर करने की बात कही। वहीं, शिकायतकर्ता बलबीर भी आरोपियों के झांसे में आकर फंसता चला गया। एक के बाद एक हजारों रुपये की राशि आरोपी के बताए खाते में ट्रांसफर की गई।
शिकायतकर्ता बलबीर के अनुसार उसने अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग बैंक खातों में क्रमश: 1500, 15200, 22500, 14900, 15000 कुल राशि 69 हजार 100 रुपये ट्रांसफर कर दिए। शिकायतकर्ता ने अकाउंट नंबर की डिटेल भी पुलिस को उपलब्ध करवाई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।