उपमंडल डलहौजी के बनीखेत में रीछ ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से नोच डाला है । रीछ के इस हमले में घायल हुए व्यक्ति की पहचान बनीखेत निवासी अरविंद कुमार पुत्र अमर नाथ के रूप में हुई है ।
जानकारी के मुताबिक बनीखेत स्थित हैलीपैड पर उक्त व्यक्ति पशुओ के लिए चारा लेने जंगल मे गया हुआ था । इस दौरान दोपहर दो बजे के करीब अरविंद ने देखा कि एक रीछ ने पर एक महिला पर हमला कर दिया है । अरविंद फौरन महिला की मदद के लिए आगे बढ़ गया । जब अरविंद ने औरत को बचाने की कोशिश की तो भालू ने महिला को छोड उस अरविंद पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में अरविंद बुरी तरह से घायल हो गया । उसे को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत में लाया गया जहां से उसे पठानकोट रैफर कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है । लोगों ने विभाग से पीड़ित को उचित मुआवजा देने और जंगली भालुओं को रिहाइशी इलाकों से खदेड़ने की अपील की है ।गौरतलब है कि पिछले साल भी बकरोटा में आबादी वाले इलाके में एक रीछ काफी देर तक पेड़ पर बैठा हुआ पाया गया था ।