सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कम वर्षा के कारण अधिकांश जलस़्त्रोतों में पानी काफी कम हो गया है जिससे सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है । उन्होने कहा कि यह गंभीर चुनौती है परन्तु प्रदेश सरकार सूखे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होने विभाग के अधिकारियों को निेर्देश दिए कि सिरमौर जिला के पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में लोगों के लिए पेयजल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए तथा अधिकांश पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों मे हैंडपंप स्थापित किए जाए ताकि लोगों को गर्मी के मौसम में पीने का पानी उपलब्ध हो सके ।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज यहां बचत भवन के सभागार में प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । उन्होने जिला के तीन सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के मण्डल कार्यालयों के अन्तर्गत आने वाले उप मण्डलों की क्रमवार समीक्षा की । बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
उन्होने कहा कि जिला में पेयजल समस्या वाले गांव के लिए दूरगामी योजनोऐं तैयार करेे और यह सुनिश्चित करें कि ऐसे जल स्त्रोतों को चिन्हित किया जाए जहां पर वर्ष भर पानी उपलब्ध रहता हो । उन्होने कहा कि जिला मे काफी ऐसी योजनाऐं हैं जोकि विद्युत कुनेक्शन के बिना अधूरी पड़ी है जबकि विद्युत बोर्ड के पास विभाग द्वारा धनराशि भी जमा कर दी गई है । उन्होने विद्युत बोर्ड के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन पेयजल अथवा सिंचाई योजनाओं में बिजली सप्लाई की आपूर्ति की जानी है ऐसी सभी योजनाओं में समयब़द्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि योजनाओं को क्रियाशील बनाया जा सके ।
श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कम प्राक्क्लन वाली योजनाओं का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर दिया गया है और धन के अभाव में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है ऐसी योजनाओं की सूची तैयार करके सरकार को भेजी जाए ताकि लंबित पड़ी सभी योजनाओं के लिए धनराशि का प्रावधान किया जा सके । उन्होने कहा कि पेयजल के भण्डारण के लिए निर्मित किए जा रहे टेंकों के निर्माण में गुणवता का विशेष ध्यान दिया जाए।
पच्छाद में पिछले दस वर्षो से निर्मित की जा रही बागपशोग उठाऊ पेयजल योजना पर मंत्री द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि इस योजना का निर्माण कार्य आगामी 31 अगस्त से पहले पूरा किया जाए ताकि इस योजना का लाभ लोगों को मिल सके । उन्होने कहा कि इस 870 लाख की लागत से निर्मित होने वाली इस उठाऊ पेयजल योजनों के माध्यम से इस क्षेत्र की 7 पंचायतों की लगभग 12 हजार आबादी लाभान्वित होगी ।
श्री महेन्द्र सिहं ठाकुर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन खडडो की बाढ़ से लोगों की निजी भूमि को नुकसान हो रहा है ऐसी नदी नालों व खडडो के तटीकरण के लिए डीपीआर तैयार की जाए । उन्होने जानकारी दी कि यमुना नदी के लेफ्ट बेंक के तटीकरण के लिए 15 करोड़ और गिरि नदी के राजबन तक के क्षेत्र के तटीकरण के लिए 31 करोड़ की डीपीआर तैयार कर दी गई है ।
उन्होने कहा कि पानी की बढ़ती समस्या के दृष्टिगत लोगों को वर्षा जलसंग्रहण बारे जानकारी दी जाए ताकि लोग अपने घरों में वर्षाजल को एकत्रित करने का प्रावधान कर सके । इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल पूर्व विधायक शिलाई निर्वाचन क्षेत्र बलदेव तोमर, रेणुका विस के भाजपा प्रत्याशी रहे श्री बलबीर चौहान द्वारा अपने अपने क्षेत्र की पेयजल समस्या बारे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया गया ।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, पंचायत समिति नाहन की अध्यक्षा श्रीमती कविता चौहान, नप अध्यक्षा अनिता शर्मा , जिला में कार्यरत सभी एसडीएम, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण और विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया ।