मैटरीयन कम्पनी में आग लगने से लाखो का नुक्सान

 

( अनिलछांगू ) डमटाल पुलिस चौकी के तहत आज दोपहर लगभग तीन बजे चक्की खडड मे लगी आग ने तूफान के चलते विकराल रूप धारण करते हुए डमटाल स्थित इस क्षेत्र की सबसे बड़ी  मैटरीयन कम्पनी जोकि एल्मुनियम शीट तैयार करती है को चक्की  खडड की तरफ सेप्लांट  को आग ने  घेर लिया , जिसे उक्त कम्पनी के अधिकारीओं की सुझभूज के चलते आग को बुजाने के शीध्र कदम उठाने से करोड़ों का नुक्सान होने से बच गया।

You may also likePosts

वावजूद इसके बाहर से लगी आग से लगभग पांच लाख का नुक्सान होने का आकलन लगाया गया है। आग लगने की सूचना उक्त कंपनी के अधिकारी अलोक सिहं द्वारा शीध्र डमटाल पुलिस को व फायर बिग्रेड आदि को दी गई। सूचना मिलते ही डमटाल चौकी के सह प्रभारी जगपाल व अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित घटना स्थल पर पहुंच गए व सारी स्थिति का जायजा लिया गया। दुसरी तरफ बिभिन्न क्षेत्रों से भी फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया।

इसी बीच जगपाल ने बताया कि लगी आग से यहाँ उक्त कंपनी को आग से होने वाले भारी नुकसान से फायर बिग्रेड की गाडिय़ों द्वारा बचाया गया वहीं दुसरी तरफ चकी खडड मे एक गुज़र का कूल को भी बचाया गया व एक बहुत बडा हादसा होने से टल गया इसी बीच कंपनी के अधिकारी अलोक सिंह ने बताया कि चकी खडड मे घासफूस मे लगी आग से कंपनी को लगभाग पांच लाख रूपये का नुक्सान हुआ है। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो आज फैक्ट्री के प्लांट के अंदर भी जा सकती थी और इससे एक बहुत ही बड़ा हादसा हो सकता था

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!