पुलिस थाना माजरा में अवैध रूप से ले जाई रही देवदार की लकडी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को माजरा पुलिस थाना की टीम ने कोटडी पुल के पास नाका लगया हुआ था।
कोटड़ी पुल के पास नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, तो एक बोलेरो पिकअप कोटड़ी ब्यास गांव की तरफ से आई। जिसे पुलिस के जवानों ने गाडी रोकने का ईशारा किया। मगर चालक ने 20-30 फुट पिछे से ही नाका को भांपते हुये एकदम गाड़ी को पीछे की ओर मोड लिया। फिर पुलिस टीम ने पिकअप का पिछा किया कुछ ही दुरी पर पिकअप को पकड लिया।
जिसको चेक करने पर उसमें 12 कडिय़ा देवदार की पाई गई, जिसके खरीद के चालक कोई दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका। उपरोक्त गाडी में तीन व्यक्ति बैठे थे व गाडी को अनिल कुमार पुत्र कल्याण सिहं गांव पभार पोओ जामना थाना पावंटा साहिब चला रहा था। माजरा पुलिस ने लकडी चोरी का मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है। माजरा थाना के एसएचओ सेवा सिंह ने मामले की पुष्टि की है।