जन मंच कार्यक्रम 3 जून को मटेरनी में , विनोद कुमार ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा करेंगे अध्यक्षता

You may also likePosts

उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी जिलों के साथ सोलन जिले में भी 3 जून, 2018 को जन मंच का आयोजन किया जाएगा। जन मंच में मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन को शत-प्रतिशत करने का प्रयास किए जाएगा। विनोद कुमार आज यहां इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
विनोद कुमार ने कहा कि प्रथम जन मंच कार्यक्रम सोलन जिले के अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत मटेरनी में आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक माह के पहले रविवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जन मंच कार्यक्रम होगा। एक रविवार को एक विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम प्रातः 10.00 बजे आरंभ होगा।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के बजट अभिभाषण में जन मंच आयोजित करने की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि जन मंच जिले के दूरदराज क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे। जन मंच का उद्देश्य प्रभावी जन शिकायत निवारण है। कार्यक्रम में चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासनिक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
विनोद कुमार ने कहा कि घरद्वार के समीप समय पर शिकायत निवारण न होने से लोगों को अपना समय और धन व्यय कर शिमला जाना पड़ता है। प्रदेश सरकार जन मंच के माध्यम से यह सुनिश्चित बनाएगी कि लोगों को उनके घरों के समीप वरिष्ठ मंत्री एवं प्रशासनिक की उपस्थिति में त्वरित शिकायत निवारण उपलब्ध हो। इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियेां को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जनमंच में शिकायत निवारण के साथ-साथ लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दस्तावेजी कार्यवाही पूरी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जन मंच कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं एवं उनके समाधान के विषय में ई-समाधान पर अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की जाए।
विनोद कुमार ने उपमंडलाधिकारी अर्की को निर्देश दिए कि मटेरनी में आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम के विषय में समुचित प्रचार सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि लोग जनमंच के लिए अपनी शिकायतें संबंधित पंचायत कार्यालय में शीघ्र पहुंचाएं ताकि इनका समुचित निपटारा हो सके।
उन्होंने कहा कि जन मंच में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ-साथ राजस्व अभिलेख की प्रतियां भी जारी की जाएंगी। कार्यक्रम में विभिन्न पैंशन योजनाओं इत्यादि की औपचारिकताओं को भी पूर्ण किया जाएगा। नए राशन कार्ड जारी करने, नवीनीकरण एवं डिजिटल राशन कार्ड के संबंध में भी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय के साथ जन मंच कार्यक्रम को सफल बनाएं ताकि लोगों की त्वरित समस्या समाधान का प्रदेश सरकार का निर्णय सफल सिद्ध हो। उन्होंने ग्राम पंचायत मटेरनी के आसपास की 10 ग्राम पंचायतों के प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों को कार्यक्रम का निमंत्रण देन के निर्देश भी दिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिव कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी नरेश ठाकुर, उपमंडलाधिकारी अर्की छवि नांटा, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, जिला पंचायत अधिकारी सतीश अग्रवाल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दिवाकर वर्मा, सभी खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा संबद्ध विभागों के कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!