उपायुक्त विनोद कुमार ने सभी उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण सुनिश्चित बनाएं। विनोद कुमार गत सांय यहां जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों को आवश्यक खाद्य वस्तुएं एवं तेल वितरित किए जा रहे हैं। इस प्रणाली के सही कार्यान्वयन से ही लोगों को लाभान्वित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को उपमण्डलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि यदि विभिन्न आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति नियमित नहीं है अथवा खाद्यानों की गुणवत्ता खराब है तो इस संबंध में तुरंत उपायुक्त कार्यालय में सूचना दी जाए। उन्होंने गोदामों खाद्यानों के उचित भंडारण की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जिले में घरेलू रसोई गैस के सिलेंडरों का निरीक्षण भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को शीघ्र राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत लाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड आधार से शीघ्र लिंक किए जाएं। अभी तक लगभग 91 प्रतिशत राशन कार्ड आधार से लिंक किए जा चुके हैं।
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रथम जनवरी, 2018 सेे 30 अप्रैल, 2018 तक 16 करोड़ 48 लाख 70 हजार 784 रुपये की 01 लाख 43 हजार 671 किलो विभिन्न खाद्य वस्तुएं लोगों को उपलब्ध करवाई गई। इस अवधि में विभाग द्वारा 607 निरीक्षण कर 49 हजार 700 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए हैं। इनमें उचित मूल्य की दुकानों के 120 निरीक्षण कर 24 हजार रुपये वसूले गए हैं। 10 हजार 200 रुपये की राशि घरेलू गैस के सिलेण्डर जब्त कर जुर्माने के रूप में वसूली गई है। कूड़ा-कचरा नियंत्रण अधिनियम 1995 के अंतर्गत 15 हजार 500 रुपये की राशि वसूल की गई है।
बैठक में बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जिनके पास वर्तमान में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन का कार्यभार भी है मनोज चौहान, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, जिला पंचायत अधिकारी सतीश अग्रवाल बैठक में उपस्थित थे।